RRB - JE CBT - 1 के परिणाम दो दिन में घोषित


RRB - JE CBT - 1 के परिणाम दो  दिन में  घोषित





Image result for RRB IMG



 
आरआरबी जेई (RRB JE) के उम्मीदवार सीबीटी 1 के रिजल्ट (RRB JE Result 2019) का इंतजार कर रहे हैं. जेई के साथ ही डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result 2019) भी जारी होना है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 30 जुलाई को सीबीटी 2 (RRB JE CBT 2) से के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे स्टेज की परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होनी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो RRB JE के परिणाम में वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ में बताया की RRB के परिणाम अगले आने वाले दो दिन में घोषित करने की पूरी संभावना है। उन्होंने ये भी बताया की परीक्षार्थी  अपनी त्यारियां तेज़ करले क्योंकि  RRB  JE  CBT-2 तय समय पर संपन्न होगा।   

आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी की वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट देख सकेंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.

RRB JE Result 2019 मोबाइल पर ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: अपना मोबाइल ब्राउजर पर जाएं.
स्टेप 2: मोबाइल ब्राउजर पर उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 3: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.














Comments